बुलंदशहर में युवती को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन का आरोप
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक युवती को बहला-फुसलाकर दिल्ली ले जाया गया और उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया गया। यह पूरा मामला थाना चोला क्षेत्र से जुड़ा हुआ है, जहाँ पीड़िता के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप है कि समुदाय विशेष के एक युवक ने पहले तो युवती को प्रेमजाल में फंसाया, फिर उसे अपने साथ दिल्ली ले गया। वहां युवती पर जबरन धर्म परिवर्तन करने का दबाव डाला गया। युवती किसी तरह युवक के चंगुल से छूटकर पुलिस तक पहुंची और मदद की गुहार लगाई है। सूचना मिलते ही चोला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवती को युवक के चंगुल से मुक्त कराया और सुरक्षित उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। पीड़िता ने बुलंदशहर के एसएसपी से मिलकर पूरे मामले की जानकारी दी और न्याय की गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। युवती का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और उसके बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर महिला सुरक्षा और जबरन धर्म परिवर्तन जैसे गंभीर मुद्दों को सामने लाकर खड़ा कर दिया है।