गाज़ियाबाद में स्थित वेब सिटि में किसानों का फूटा ग़ुस्सा
बिल्डर के सुरक्षाकर्मियों ने टेंट उखाड़ा, मचा हंगामा
गाज़ियाबाद: गाज़ियाबाद में स्थित वेब सिटि में किसानों का फूटा ग़ुस्सा, वेव सिटी बिल्डर से प्रताड़ित होकर किसानों ने दी आत्मदाह की चेतावनी । किसानों के साथ मारपीट करके धरना उठा दिया। वेव सिटी में 20 दिनों से धरने पर बैठे किसानों को बुधवार की रात बिल्डर के सुरक्षाकर्मियों ने हटाने का प्रयास किया। किसानों का आरोप है कि एक दर्जन से अधिक सुरक्षाकर्मी धरना स्थल पर पहुंचे और टेंट, तिरपाल, बोर्ड और मांगों के बैनर उखाड़कर फेंक दिए।
किसानों ने विरोध किया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सुरक्षाकर्मियों को मौके से खदेड़ दिया। बृहस्पतिवार की सुबह सैकड़ों किसान धरना स्थल पर पहुं बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी की। उधर बिल्डर की महिला और पुरुष सुरक्षाकर्मी मौके पर फिर पहुंचे और किसानों को धरनास्थल से हटाने का प्रयास किया। किसानों ने जबरन धरना समाप्त कराने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है। वहीं डीसीपी ग्रामीण सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने बताया कि किसानों और बिल्डर का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। बिल्डर के प्रतिनिधि का कहना है कि उनकी सोसायटी में धरना प्रदर्शन नहीं करने दिया जाएगा। पुलिस मौके पर शांति व्यवस्था बनाने को तैनात कर दी गई है।