पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के जिला पीलीभीत के सुनगड़ी थाना क्षेत्र की एक महिला के पूर्व पति ने उसके घर में घुसकर महिला की चाकू मार कर हत्या कर दी घटना में महिला के वर्तमान पति एवं देवर की गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
विज्ञापन : v star सैलून एंड अकैडमी गली no 13 वृह्मपुरी शहादरा दिल्ली : 9582854543
दरअसल मृतक महिला पूजा ने 3 साल पहले मनीराम से दूसरी शादी कर ली थी। जिससे उसका पहला पति उमाशंकर नाराज हो गया था। शुक्रवार सुबह उमाशंकर अपने एक साथी के साथ मनीराम के घर पहुंचा जहां उसने अपनी पूर्व पत्नी पूजा पर चाकू से कई प्रहार कर दिए। जिस कारण पूजा की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
बीच बचाव करने आए महिला के वर्तमान पति मनीराम एवं उसके देवर प्रियांशु को गंभीर चोटे आई हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी उमाशंकर को वहीं मौके पर गिरफ्तार कर लिया दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अविनाश पांडे का कहना है कि हमें सूचना मिली थी कि एक महिला पर चाकू से वार किया गया है मौके पर पुलिस पहुंच गई थी घटना के बाद आरोपी उमाशंकर बहीं घायल होकर गिर गया था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एवं मृतक पूजा के सबको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है अन्य जानकारी आरोपी एवं अन्य लोगों से पूछताछ के बाद ही सामने आएगी।
रिपोर्ट : सुमित गुप्ता (जिला ब्यूरो चीफ पीलीभीत)