Uncategorized
पीलीभीत:- तहसील अमरिया में झोला छाप डॉक्टरो का बोलबाला

पीलीभीत तहसील अमरिया मे न्यू इंडियन हॉस्पिटल जिसमें लगी फ्लेक्सी मे 6 डॉक्टर के नाम लिखें है उनमें से कोई भी डॉक्टर वहां पर मौजूद नहीं है उनके एवज में वहां पर सिर्फ झोलाछापों के द्वारा इलाज किया जा रहा है ऐसे में कभी भी मरीज के साथ घटना घट सकती है।वहां पर ऑपरेशन भी किए जाते हैं।
ऑन कॉल द्वारा बिना रजिस्ट्रेशन द्वारा मेडिकल भी चल रहा है नाही वहां पर कोई सर्जन है ना वहां पर कोई महिला स्टाफ नर्स है इसकी जानकारी मीडिया द्वारा सीएससी प्रभारी अनिकेत गंगवार से ली गई प्रभारी अनिकेत गंगवार ने बताया मेरे ऐसे कोई संज्ञान में अस्पताल नहीं है अगर कोई कस्बे में अस्पताल ऐसा चलता पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टः शुभम गुप्ता ( जिला ब्यूरो चीफ पीलीभीत )