Uncategorizedक्राइम

हल्द्वानी पुलिस को बड़ी सफलता: नशे के खिलाफ अभियान में 6540 नशीली गोलियाँ बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

Nasha taskar

हल्द्वानी पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में पुलिस और एसओजी टीम ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर 6540 नशीली गोलियाँ और कैप्सूल बरामद किए।

गिरफ्तारी और बरामदगी:

  • जैनुल आबदीन उर्फ अरमान (निवासी इन्द्रानगर) से 480 नशीले कैप्सूल और 600 गोलियाँ मिलीं। पूछताछ में उसने बताया कि वह यह सामग्री इकराम नामक तस्कर से प्राप्त करता था।
  • मो. इकराम (निवासी वनभूलपुरा) के पास से 5460 नशीली गोलियाँ और कैप्सूल बरामद किए गए। उसने खुलासा किया कि वह मुरादाबाद से नशीली दवाइयाँ लाकर हल्द्वानी में बेचता था।
  • भवाली पुलिस ने अलग कार्रवाई में चरस तस्कर वीरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से 474 ग्राम चरस बरामद की।

यह अभियान उत्तराखंड सरकार की नशामुक्ति पहल के तहत चलाया जा रहा है। पुलिस की सख्त कार्रवाई से तस्करों में डर का माहौल है, और नशे की अवैध सप्लाई पर लगाम लगाई जा रही है। अभियान में एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़, थानाध्यक्ष वनभूलपुरा नीरज भाकुनी, एएसआई पुष्कर आर्या, कांस्टेबल अरविन्द बिष्ट, संतोष बिष्ट और करिश्मा मेहता शामिल रहे।

सैफ अली सिद्दीकी, जिला व्योरोचीफ नैनीताल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!