
बुलंदशहर:- पहासू पुलिस ने मुठभेड़ में रविवार रात को पशु व्यापारियों से लूट करने वाले एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से पुलिस ने व्यापारियों से लूटी गई 2.40 लाख रुपये नकदी और घटना में प्रयुक्त एक अवैध पिस्टल व बाइक बरामद की। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी छह मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित मिश्र ने बताया कि पहासू थाना क्षेत्र के भैय्यापुर गांव के पास 15 फरवरी को चार बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर पशु व्यापारियों से 14 लाख रुपये नकदी लूट ली थी, जिसके बाद मामले में पुलिस टीम जांच जुट गई थी।
इसी दौरान भैयापुर की तरफ एक बाइक पर संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जिसको रूकने का इशारा किया गया तो बाइक को तेजी से मोड़कर ग्राम सारंगपुर की तरफ भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा बदमाश का पीछा किया गया तो कुछ दूरी पर बदमाश की बाइक फिसल जाने के कारण पुलिस टीम द्वारा घेर लिया गया। जिस पर बदमाश द्वारा अपने आपको पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा । पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया